Joke 1:
एक आदमी एक लड़के से पूछता है की
तुम्हारा इस लड़के से क्या रिश्ता है ??
लड़का : अंकल जी हमारा बहुत दूर का रिश्ता है....
अंकल : फिर भी तुम दोनों का क्या रिश्ता है ?
लड़का : अंकल जी, वो मेरा सगा भाई है....
अंकल : तो तुम इसे दूर का रिश्ता क्यों बता रहे हो भाई ?
लड़का : क्योंकि मेरे और इसके बीच में
6 भाई और भी तो है !!
Joke 2:
सोनू : तुम्हारी भैंस की एक आँख तो खराब है,
फिर तुम इसके हजार रूपये
क्यों मांग रहे हो?
मोनू : तुम्हे दूध के लिए भैंस चाहिए या फिर
नैन-मटक्का करने के लिए !!
Joke 3:
संता : रोटी का एक निवाला खुद खा रहा था
और एक निवाला साथ में बैठी मुर्गी को खिला रहा था...
बंता: ये क्या कर रहे हो?
संता: चिकन के साथ रोटी खा रहा हूँ !!
Joke 4:
संता पेड़ पर उल्टा लटका हुआ था
बंता ने पूछा : क्या हो गया?
संता : कुछ नहीं,
सिर दर्द की गोली खाई है, कही
पेट में न चली जाए !!
Joke 5:
भिखारी : साहब 20 रुपए दो ना, कॉफ़ी पीनी है
आदमी : लेकिन कॉफी तो 10 रुपए की आती है
भिखारी : मेरी गर्लफ्रेंड भी है ना साथ में इसलिए चाहिए थे
आदमी : अरे.... !
भिखारी होकर तूने गर्लफ्रेंड बना राखी है
भिखारी : नहीं जी, मेरी गर्लफ्रेंड ने मुझे भिखारी बना दिया है !!
You may also like
PM किसान 21वीं किस्त का बम्पर अपडेट: दिवाली से पहले पैसे आ जाएंगे? जानें कब और कैसे चेक करें!
रेत रफ्तार गाड़ी ने सिपाही को उड़ाया, चेकिंग के दौरान ड्राइवर ने किया कांड, पार्टी करके आ रहे थे कार सवार
'ना हाथ लगाना..ना ही ब्रश से घिसना, अपने आप साफ हो जाएगा गंदा टॉयलेट' स्वाति आर्या ने बताया बोतल वाला आसान तरीका
A Nice Boy: A Unique Take on Indian-American Identity and Love
Trump-Putin: रूस यूक्रेन युद्ध पर पुतिन और ट्रंप में हुई फोन पर बात, जल्द हंगरी में मिलेंगे दोनों नेता